Prime Minister Narendra Modi on Tuesday inaugurated the natural gas pipeline from Kerala’s Kochi to Mangaluru in Karnataka via video conferencing and said the project will have a positive impact on the economic growth in the two southern states.
पीएम मोदी ने GIL की कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विकास को प्राथमिकता देकर सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इजीनियरों, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये पाइप लाइन पूरी हुई.
#KochiMangaluruGasPipeline #PMNarendraModi #PVijayan #OneindiaHindi